Rajasthan Crime News : प्रेम प्रसंग में युवक पर जानलेवा हमला, हाथ व पांव फ्रैक्चर

  • 3 days ago
Rajasthan Crime News : उदयमंदिर थानान्तर्गत उम्मेद उद्यान के पीछे होटल के पास प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार को एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे उसका एक हाथ व पांव फ्रैक्चर हो गए और सिर में गंभीर चोट आई। हमलावर पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस के अनुसार बालोतरा जिले में गढ़ सिवाना निवासी एक युवक के पास सुबह जोधपुर निवासी बरकत का कॉल आया और शादी से संबंधित बात करने के लिए जोधपुर बुलाया। तब वह जोधपुर आया। उसे उम्मेद उद्यान के पीछे होटल के पास बुलाया गया, जहां कार में पांच-छह युवक आए। धारदार हथियार, लोहे की रॉड, हॉकी व अन्य हथियार से युवक पर हमला कर दिया। बुरी तरह हमला करने के बाद सभी भाग गए। क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस वारदातस्थल पहुंची और घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया।

Recommended